लातेहार. सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत अंतर्गत लुंडी गांव में वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग द्वारा जंगल में आग नहीं लगाने को लेकर मंगलवार को अभियान चलाया गया. मौके पर रेंजर नंदकुमार मेहता ने कहा कि ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल को बचाना है. जंगल में कहीं भी आग लगने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें. जंगल में आग लगाने से वन संपदा और छोटे जीव-जंतुओं को नुकसान पहुंचता है. उन्होंने कहा कि महुआ चुनने के लिए ग्रामीण पेड़ के नीचे आग नही लगायें. जंगल में आग लगाने वाले व्यक्ति की सूचना मिलने पर वन विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को जंगल में आग नहीं लगाने की शपथ दिलायी. अभियान में सुनील कुमार, प्रेम देव तिवारी, दीपक शुक्ला, महेंद्र चंद्रवंशी, विनोद उरांव, राजेश कुजूर, सूर्यदेव गुप्ता व अशोक कुमार शामिल थे.
ग्रामीणों ने जंगल में आग नहीं लगाने की शपथ ली
सदर प्रखंड के तरवाडीह पंचायत अंतर्गत लुंडी गांव में वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग द्वारा जंगल में आग नहीं लगाने को लेकर मंगलवार को अभियान चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement