14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में सोलर पंप सेट आपूर्ति की निविदा में नियमों का उल्लंघन

जिले के विभिन्न प्रखंडों में 10 लाख रुपये की लागत से सोलर आधारित पंप सेट की आपूर्ति की जानी है. जिसके लिए सात नवंबर को अंतिम तिथि तय करते हुए शाम 5 बजे तक निविदा डालनी थी

लातेहार : जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोलर आधारित एक एचपी का पंप सेट लगाया जाना है. डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की राशि से लगने वाले सोलर आधारित पंप सेट की आपूर्ति के लिए उप विकास आयुक्त द्वारा निविदा प्रकाशित की गयी, लेकिन किसी खास कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए निविदा में सरकारी प्रावधानों को पालन नहीं किया गया और बुधवार की रात दस बजे उप विकास आयुक्त कार्यालय में निविदा खोली गयी, जबकि प्रकाशित एनआइटी में निविदा खोलने के लिए आठ नवंबर की सुबह 11.30 बजे तक का ही समय निर्धारित था.

ज्ञात हो कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में 10 लाख रुपये की लागत से सोलर आधारित पंप सेट की आपूर्ति की जानी है. जिसके लिए सात नवंबर को अंतिम तिथि तय करते हुए शाम 5 बजे तक निविदा डालनी थी. निविदा में भाग लेनेवाले कंपनियों के प्रतिनिधियों को उप विकास आयुक्त कार्यालय से रात 10 बजे फोन कर निविदा खोलने के लिए बुलाया जाता है जो नियम के विपरीत है. निविदा में भाग लेने वाले मेसर्स जय माता दी एंड कंपनी के प्रोपराइटर अरुण प्रसाद ने उपायुक्त हिमांशु मोहन को पत्र लिख कर इस मामले की शिकायत की है.

श्री प्रसाद ने अपने पत्र में लिखा है कि सोलर आधारित पंप सेट की आपूर्ति में अनियमितता बरती गयी है. इसे निरस्त करते हुए पुन: निविदा निकाल कर पूरी पारदर्शिता के साथ इसका निष्पादन किया जाये. वहीं इस मामले में उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप ने कहा कि निविदा में सरकारी प्रावधान के अनुसार सभी नियमों का पालन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें