लातेहार. जैक द्वारा जारी किये गये इंटर कला संकाय में राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, लातेहार की निशी रानी ने सर्वाधिक 87.40 प्रतिशित अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. जबकि राजकीयकृत उच्च बालक विद्यालय लातेहार के राजीव रंजन व राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय बरवाडीह की फातिमा खातून ने 86.40 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा प्राप्त किया है. राजकीय इंटर कॉलेज बालूमाथ की चिंकी कुमारी 85.60 प्रतिशत अंक ला कर तीसरा, राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय लातेहार के कोमल कुमारी ने 84.40 प्रतिशत अंक लाकर चौथा, मनतोष उरांव ने 84.20 प्रतिशत अंक लाकर पांचवा, सोनू लाल उरांव व अमित उरांव ने 83.80 प्रतिशत अंक लाकर छठा, आयुष चौधरी ने 83.20 प्रतिशत अंक लाकर सातवा, राशि कुमारी व राजनंदनी कुमारी ने 82.40 प्रतिशत अंक लाकर आठवां, राजकीय इंटर कॉलेज बालूमाथ की सानिया परवीन, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बालूमाथ की सुषमा कुमारी, गर्ल्स हाई स्कूल लातेहार की अराधना कुमारी ने 82 प्रतिशत अंक लाकर नौवा तथा प्लस टू स्कूल की शुभा प्रिया ने 81.80 प्रतिशत अंक लाकर दसवां स्थान प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है