11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से होगा मतदाता पर्ची का वितरण

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता पर्ची वितरण को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई.

लातेहार.

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता पर्ची वितरण को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई. मौके पर गरिमा सिंह ने बताया कि लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार से मतदाता पर्ची का वितरण शुरू किया जायेगा. माइक्रो प्लान तैयार कर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बीएलओ के माध्यम से शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित करें. प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी व कर्मी निर्वाचन संबंधित दायित्वों का निर्वहण सजगता के साथ पूरी ईमानदारी से करें. निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर जिले में निर्भीक व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जा सकें. चुनाव को लेकर उत्सव का माहौल बनायें. उन्होंने बीएलओ को चुनाव आयोग से प्राप्त होने वाले मतदाता सूची पर्ची (वोटर इनफार्मेशन स्लिप) को घर-घर जाकर वितरण करने का निर्देश दिया है. मतदाताओं को उपलब्ध करायी जानेवाली मतदाता सूची पर्ची बीएलओ के मूल हस्ताक्षर से निर्गत की जानी चाहिए. गरिमा सिंह ने कहा कि मतदान की तिथि से कम-से-कम पांच दिन पहले तक मतदाता पर्ची का वितरण का कार्य संपन्न कराया लिया जाये. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

मैं भी इलेक्शन एंबेसडर कार्यक्रम सात मई को

लातेहार. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग द्वारा मैं भी इलेक्शन एंबेसडर कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर सात मई की शाम 6 से 8 बजे तक सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर मैं भी इलेक्शन एंबेसडर कैंपेन संचालित किया जायेगा. इसके अलावा जिले के सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता, स्थानीय और क्षेत्रीय भाषा में गाना तैयार करना व मतदाता प्रतिज्ञा शपथ आदि कार्यक्रम का संचालित किया जायेगा. जिले के सभी स्टेक होल्डर्स चैंबर ऑफ कॉमर्स, जेएसएलपीएस कर्मी के अलावा सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, डिस्ट्रिक्ट आइकॉन तथा पीडब्ल्यूडी आइकॉन के वोट की अपील को रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया साइट्स पर चलाया जायेगा. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालयों में स्वीप के तहत गतिविधियां संचालित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें