विस प्रत्याशी के लिए वोटिंग हुई
लातेहार विधानसभा स्तरीय बैठक में प्रत्याशियों पर हुआ मंथन
लातेहार. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुधवार को शहर के नगर भवन में लातेहार विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने की. मौके पर लातेहार विधानसभा प्रभारी भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा कि राज्य की जनता वर्तमान सरकार से काफी नाराज है. राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगने का काम किया गया है, इसलिए भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सरकार की नाकामी को बतायें, ताकि आनेवाले विधानसभा चुनाव में इसका लाभ पार्टी को मिल सके. प्रदेश सदस्य रघुराज पांडेय ने कहा कि राज्य में महिलाओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिस पर सरकार का नियंत्रण नहीं है. विधानसभा स्तरीय बैठक के बाद प्रभारियों की उपस्थिति में लातेहार विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई. इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच प्रत्याशियों के लिए वोटिंग हुई, जिसे रांची में खोला जायेगा. इसके बाद विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की सूची तैयार होगी. वोटिंग में मोर्चों के सभी जिलाध्यक्ष, पदाधिकारी, मंडल कार्य समिति व निवर्तमान मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के संयोजक सह संयोजक एवं प्रभारी, प्रदेश कार्यसमिति एवं मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के पदाधिकारियों ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रकाश राम, जिप सदस्य सरोज देवी व रमेश राम, चेतलाल रामदास, अमलेश कुमार, अनिल सिंह, विष्णु गुप्ता, प्रेम गुप्ता, असीम कुमार बाग, प्रमिला देवी, मुकेश पांडेय, पवन कुमार, विशाल चंद्र साहू, राकेश दुबे, इंद्रजीत यादव, कल्याणी पांडेय, राजीव रंजन पांडेय सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है