स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वॉकथॉन का आयोजन

झारखंड विधानसभा चुनाव में जिले वासियों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने आर उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:07 PM
an image

लातेहार. झारखंड विधानसभा चुनाव में जिले वासियों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने आर उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत शनिवार को स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित वॉकथॉन (लंबी दूरी की पैदल दौड़) को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विधानसभा चुनाव के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान की तिथि 13 नवंबर को बूथों पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने की दिशा में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा वॉकथॉन का आयोजन हो रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है, जिससे अधिक-से-अधिक मतदाता मतदान के लिए घरों से बाहर आये और मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सकें. साथ ही सभी को मतदान की महत्ता के प्रति जागरूक किया जा सकें. मतदान के लिए प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वॉकथॉन में उम्र 18 पूरी है, वोट देना जरूरी है स्लोगन व नारों के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से कारगिल चौक होते हुए जिला खेल स्टेडियम में समाप्त हुआ. इस दौरान लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी. वॉकथॉन में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों व एनसीसी कैडेट के छात्र-छात्राएं शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version