Loading election data...

..पेयजल समस्या को लेकर वोट बहिष्कार की चेतावनी

भीषण गर्मी में प्रखंड के परहाटोली गांव में कई महीनों से पेयजल की बड़ी समस्या से महिलाएं परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 6:56 PM

तसवीर-7 लेट-5 उपस्थित महिलाएं महुआडांड़. भीषण गर्मी में प्रखंड के परहाटोली गांव में कई महीनों से पेयजल की बड़ी समस्या से महिलाएं परेशान हैं. परहाटोली में नल जल योजना फेल है. जलमीनार खड़े किये गये हैं. लेकिन एक बूंद पानी ग्रामीणों को मयस्सर नहीं हुआ है. पेयजल की समस्या पर मंगलवार को गांव में महिलाओं ने ग्रामसभा कर पानी नहीं, तो वोट नहीं का नारा लगाया. महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि पेयजल समस्या का निराकरण नहीं होने पर गांव की महिलाएं मतदान का बहिष्कार करेंगी. मौके पर अकतरून बीबी ने कहा कि जल नल योजना के द्वारा ग्राम में लगाया गया आठ जलमीनार खराब है. पहले चापाकल की अच्छी व्यवस्था थी. उस पर 14 वीं एवं 15वीं वित्त से पानी टंकी स्कीम लाकर चौपट कर दिया गया. पहले पानी हाथों से भर लेते थे चापाकल भी ज्यादा दिनों तक चलता था. खराब होने पर अगल-बगल चंदा कर हम लोग चापाकल मरम्मत भी करा लेते थे. लेकिन जलमीनार मरम्मत करने की जिम्मेदारी किसकी है पता ही नहीं चलता है. पानी की समस्या को लेकर एसडीओ बीडीओ एवं स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह तक को ज्ञापन सौंपे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. पुष्पा देवी ने कहा गांव की आबादी तीन हजार के आसपास है. सभी समाज के लोग हैं. जलमीनार खराब रहने से मजबूरन हमलोगों को पास में एक चुआड़ी है उसी से पानी लाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अगर पानी की समस्या दूर नहीं की जाती है तो हम सभी महिलाएं लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालेंगे. मौके पर केशा देवी, प्रिया देवी, सुरेश्वरी देवी, पुष्पा देवी, सुलेसवरी नगेसिया, तारा मिंज, अनुपा केरकेट्टा, सुमित्रा देवी, समरून बीबी, सबिरन बीबी व मोजिबा बीबी समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version