ट्रेन की गेट पर बैठे युवक का पैर खंभे से टकराया, गंभीर
जेब से मोबाइल निकालते वक्त हुई दुर्घटना
चंदवा. सोमवार की रात रांची-सासाराम एक्सप्रेस ट्रेन में गेट पर बैठकर यात्रा कर रहे एक युवक के पैर में गंभीर चोट लग गयी. उसकी पहचान अविनाश कुमार (हैदरनगर, पलामू) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार अविनाश अपने पिता का इलाज कराने रांची लेकर गया था. पिता को रिम्स में भर्ती करा कर वह जरूरी काम से हैदरनगर जाने के लिए उक्त ट्रेन पर सवार हुआ था. सीट नहीं मिलने के कारण वह ट्रेन की गेट पर बैठ गया. लोहरदगा व टोरी रेलवे स्टेशन के बीच उसके मोबाइल में फोन आया. फोन निकालने के क्रम में जैसे ही उसने अपने पैर को सीधा किया, उसका बायां पैर रेलवे लाइन किनारे लगे लोहे के खंभे से टकरा गया. इससे उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया. ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने रेल हेल्प लाइन पर संपर्क कर मेडिकल मदद की गुहार लगायी. इसके बाद टोरी रेलवे जंक्शन में स्टेशन अधीक्षक रंजीत कुमार व आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी रंजीत रंजन सहाय ने घायल युवक को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करायी. 108 एंबुलेंस की मदद से उसे चंदवा सीएचसी लाया गया. यहां डॉ कंचन बाड़ा ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
नदी के तेज बहाव में आने से एक मौत
हेरहंज. प्रखंड के सलैया पंचायत अंतर्गत कटांग गांव के कुसमाही टोला निवासी स्व. सुखु गंझू के पुत्र झरी गंझू (45 वर्ष) की मौत पातम नदी में तेज बहाव के कारण बहने से हो गयी. घटना सोमवार दोपहर बाद की है. जानकारी के अनुसार झरी गंझू किसी काम से नदी की दूसरी ओर गया था. वह नदी पार कर अपने की ओर लौट रहा था. इसी दौरान अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गया. तेज बहाव में वह बह गया. इससे उसकी मौत हो गयी. देर शाम जब झरी गंझू घर नहीं लौटा, तो परिजन व ग्रामीण उसकी खोज में निकले. नदी की ओर जाकर देखा तो नदी के किनारे झाड़ी में उसका शव फंसा था. इसके बाद परिजन उसके शव को लेकर घर पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है