बारिश शुरू होते ही होने लगा जलजमाव, रुलाने लगी बिजली
शनिवार दोपहर बाद चंदवा में झमाझम बारिश हुई. आषाढ़ की पहली बारिश ने ही शहर व बिजली व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी.
चंदवा. शनिवार दोपहर बाद चंदवा में झमाझम बारिश हुई. आषाढ़ की पहली बारिश ने ही शहर व बिजली व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. शहर से सटे कंचन नगरी से तिलैयाटांड़ जानेवाली कच्ची सड़क पर जल जमाव हो गया. इस सड़क पर कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं, इसमें पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. बारिश ने बिजली व्यवस्था की भी पोल खोल दी है. शनिवार देर शाम से ही चंदवा में बिजली गुल हो गयी. लातेहार व लोहरदगा से चंदवा सबस्टेशन तक आये 33 हजार सप्लाई लाइन में फॉल्ट आ गया. शहर में भी 11 हजार व एलटी कनेक्शन में कई स्थान पर फॉल्ट हुआ. सरोज नगर में एलटी का तार गिर गया. देर रात तक विभाग की टीम फॉल्ट को ढूंढ कर ठीक करने में जुटी रही. काफी मशक्कत के बाद भी शनिवार की रातभर बिजली नहीं आयी. रविवार की सुबह कुछ देर के लिए बिजली आयी, पर फिर से फॉल्ट हो गया. रविवार को भी खबर लिखे जाने तक बिजली गुल रही. बिजली बाधित होने से पूरे प्रखंड में ब्लैक आउट की स्थिति रही. शहर में कई स्थानों पर 11 हजार व एलटी तार टूट कर गिरने से भी लोग परेशान है. आये दिन हल्की बारिश में तार गिर जाते है. लोगों ने विभाग से शहर में जल्द-से-जल्द कवर वायर खींचने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है