मोरवाई पंचायत में जलमीनार खराब, तरस रहे ग्रामीण

प्रखंड के मोरवाई पंचायत अंतर्गत मंडल में शिवशंकर मिश्रा के घर के समीप जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना से लगाया गया जलमीनार कई माह से खराब है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 8:21 PM

बरवाडीह. प्रखंड के मोरवाई पंचायत अंतर्गत मंडल में शिवशंकर मिश्रा के घर के समीप जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना से लगाया गया जलमीनार कई माह से खराब है. जलमीनार खराब होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण राजकुमार, बहादुर, शंकर टोपनो, परदेसी सोनी, संतोष कुमार, सुरेश कुमार, धर्मेंद्र सागर, रवि पासवान, माधव देवी, प्रभा देवी व अवध किशोर सिंह ने बताया की हर घर नल जल योजना के तहत उनके घर के सामने लगाया गया जलमीनार खराब रहने से मंडल गांव के अधिकांश लोग प्रभावित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार खराब होने की लिखित शिकायत संबंधित विभाग को दी गयी है. इसके अलावा पंचायत के जन प्रतिनिधियों से भी इसकी शिकायत की गयी है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. मोरवाई पंचायत के मुखिया पूर्व सैनिक आशीष सिंह ने बताया कि जलजीवन मिशन के तहत पंचायत के कई गांव में जलमीनार कई महीनों से खराब है. लेकिन विभाग और कार्यकारी एजेंसी ने गंभीरता नहीं ब रती है. विभाग को पत्राचार भी किया जा चुका है. जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने भी सहायक अभियंता को खराब पड़े जलमीनार को दुरुस्त करने को कहा है. सहायक अभियंता पीयूष पांडेय नें बताया की खराब जलमीनार को लेकर शिकायत मिली है. इसका सर्वे कराया गया है. एक सप्ताह में सामग्री की आपूर्ति कराने का बाद जलमीनार को युद्ध स्तर पर ठीक कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version