अगले आदेश तक नहीं लगेगा साप्ताहिक हाट
अगले आदेश तक नहीं लगेगा साप्ताहिक हाट
बारियातू : फुलसू पंचायत की मुखिया तेतरी देवी ने कोरोना को देख एहतियात के तौर पर गांव में लगनेवाले गुरुवार साप्ताहिक हाट को अगले आदेश तक नहीं लगाने को कहा है. मुखिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सभी पंचायत प्रतिनिधियों से बात करने के बाद बाजार बंद करने समेत अन्य निर्णय लिये गये हैं.
बाजार में भी लॉकडाउन के नियमों के पालन करने की हिदायत दी गयी है. बताया कि सैलून बंद रहेंगे. इसके अलावा मेडिकल को छोड़ कर सभी तरह की दुकान सुबह सात बजे से 11 बजे तक व दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक ही खोले जायेंगे. सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर साबुन, पानी व सैनिटाइजर रखेंगे.
दुकान पर पहुंचने वाले ग्राहकों के बीच छह फीट की दूरी रहेगी. बिना मास्क लगाये आगे किसी भी ग्राहक को सामान नहीं देना है. किसी दुकान पर पांच से अधिक लोगों की भीड़ न लगने दें तथा सभी दुकानदारों व ग्रामीण सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करेंगे. आदेश का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कार्रवाई की जायेगी.
Post by : Pritish Sahay