सूख गये कुआं-तालाब, पानी के लिए करनी पड़ रही है जद्दोजहद
मासियातू पंचायत (बालूमाथ प्रखंड) अंतर्गत हाेलंग गांव के भुइयां टोला में पानी के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है.
लातेहार. मासियातू पंचायत (बालूमाथ प्रखंड) अंतर्गत हाेलंग गांव के भुइयां टोला में पानी के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है. गांव में जल जीवन मिशन के तहत लगी सोलर जलमीनार ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन गयी है. कुएं में सोलर जलमीनार लगने से भूमिगत जल स्तर काफी नीचे चला गया. इस कारण टोला में बना कुआं और तालाब पूरी तरह सूख गया है. एक कुआं बचा है, जो टोला से डेढ़ किलोमीटर दूर है, लेकिन प्यास बुझाने के लिए लोग इस गर्मी में कुआं से पानी लाने को मजबूर है. भुइयां टोला में हरिजन आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं, जिनकी संख्या लगभग 140 है. टोला में पानी पीने के लिए काफी साल पहले दो कुआं बनाया गया था.
क्या कहते हैं ग्रामीण
टोला के रमेश भुइयां, माना भुइयां, जोगेंद्र भुइयां, बालेशर भुइयां, सेवक लोहरा, दुखन लोहरा, ललू भुइयां, मुना देवी व आशा देवी ने बताया कि कुएं में जलमीनार लगने से पानी की किल्लत हो गयी है. पानी डेढ़ किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है. हमलोग मजदूरी कर जीवन यापन करते है. ऐसे में पानी के लिए इस गर्मी में काफी परेशानी हो रही है. टोला के एक कुआं में ही पानी बचा हुआ है. तालाब सूख जाने से मवेशियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. रेशमी देवी व रेखा देवी ने बताया कि सुबह-शाम परिवार के सभी सदस्य कुएं से पानी ढोने में लगे रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है