बहन के देवर से शादी नहीं हुई, तो लगा ली फांसी

सदर थाना क्षेत्र के हेठलोटो गांव में शुक्रवार की रात बड़ी बहन के देवर से शादी नहीं होने से निराश निशा कुमारी (18) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:14 PM
an image

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के हेठलोटो गांव में शुक्रवार की रात बड़ी बहन के देवर से शादी नहीं होने से निराश निशा कुमारी (18) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. निशा पलामू के छत्तरपुर के टटूता की रहनेवाली है. वह एक दिन पहले ही बहन के घर आयी थी. इधर, आत्महत्या के सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. बाद में शव परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी दुलर चौड़े के अनुसार युवती अपनी बहन के देवर रवि सिंह से शादी करना चाहती थी, लेकिन घर के लोग विरोध कर रहे थे. इसी से नाराज होकर युवती ने फांसी लगा ली. मामले में युवती के पिता ने थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version