बारियातू. थाना क्षेत्र के गोनिया पंचायत अंतर्गत रोन्हे गांव निवासी नेत्रहीन चंद्रदेव भगत की पत्नी सुनीता देवी व सात साल की पुत्री सोनम कुमारी पिछले 25 दिसंबर से लापता है. 40 दिन बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला है. चंद्रदेव भगत ने इसे लेकर बारियातू थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. उसके अनुसार उसकी पत्नी 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने के लिए चंदवा के चिरो गांव स्थित गरदाग टोला में रहनेवाली अपनी भाभी सलमी देवी (पति-बिजेंद्र उरांव) के घर गयी थी. मोबाइल पर उसने 28 दिसंबर की दोपहर एक बजे घर लौटने की बात कही थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची. बाद में मोबाइल बंद मिला. उसने रिश्तेदारों व परिचितों के काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. ज्ञात हो कि श्री भगत अपने दिव्यांग मित्र बबलू भगत के साथ ट्राई साइकिल पर साथ ही चलते हैं. उसके अनुसार दुनिया में पत्नी और बेटी के अलावा उसका और कोई नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है