जंगली हाथियों ने घरों को किया क्षतिग्रस्त
थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसिंघा गांव में मंगलवार की देर रात्रि जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया
फोटो : 18 चांद 2 : हाथियों ने क्षतिग्रस्त किया घर.
प्रतिनिधिबालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसिंघा गांव में मंगलवार की देर रात्रि जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. यहां कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. फसलों को भी रौंदकर नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि राजेंद्र यादव के घर व चहारदीवारी, दरोगी यादव के घर, प्रीतम यादव का घर व चहारदीवारी को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया. जबकि सुलेश्वर यादव के खलिहान में रखा करीब दस क्विंटल धान भी हाथी चट कर गये. देवराज यादव के घर को भी ध्वस्त कर दिया. सीताराम यादव के ईख, धान, आलू समेत कई तैयार होती फसलों को रौंदकर नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों ने बुधवार को बालूमाथ थाना में आयोजित जन शिकायत समाधान केंद्र पहुंचकर मुआवजा की मांग की. आवेदन भी सौंपा. ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि आये दिन हाथी किसी ना किसी गांव में नुकसान पहुंचा रहे है. वहीं वन विभाग लापरवाह बना है. लोगों की रात भय की साये में कट रही है. समस्या का जल्द निष्पादन करें.
घोड़ियालांगर में हाथियोंं का उत्पात
प्रतिनिधिचंदवा. प्रखंड से सुदूरवर्ती वैसे गांव जो जंगली इलाकों से सटे है, यहां हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा .पिछले कई वर्ष से हाथियों का झुंड डुमारो, माल्हन, लाधुप, बरवाटोली, चकला समेत अन्य पंचायत के कई गांव में जानमाल की क्षति पहुंचा रहा है. मंगलवार की रात डूमारो पंचायत के घोड़ियालांगर गांव में भी करीब 15 जंगली हाथियों का एक झुंड अचानक आ धमका. जमकर उत्पात मचाया. जंगली हाथियों ने घोड़ियालांगर निवासी गोविंद गंझू के घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. घर में रखे अनाज चट कर गये. इस दौरान घर में मुर्गी व सुअर को भी हाथियों ने कुचलकर मार डाला. किसी प्रकार परिवार के सदस्य जान बचाकर भाग पाये. बुधवार की सुबह पीड़ित ने घटना की जानकारी मुखिया सुनीता खलको को दी. मुखिया ने जानकारी वन विभाग को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है