जमीन बचाने के लिए लड़ेंगे हर लड़ाई
प्रखंड के बनहरदी पंचायत अंतर्गत रेंची जतराटांड़ में रविवार को ग्रामसभा हुई. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान विगु उरांव ने की.
रजवार कोल परियोजना के रैयतों ने की ग्रामसभा: चंदवा.
प्रखंड के बनहरदी पंचायत अंतर्गत रेंची जतराटांड़ में रविवार को ग्रामसभा हुई. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान विगु उरांव ने की. ग्रामसभा में प्रभावित व विस्थापित क्षेत्र के ग्रामीणों के हक-अधिकार एवं हाल सर्वे में भूमि संबंधी त्रुटियों पर चर्चा की गयी. ग्रामसभा की अध्यक्षता करते हुए प्रधान विगु उरांव ने कहा कि ग्रामीणों के जीविकोपार्जन का साधन कृषि है. हम सभी इसे बचाने की लड़ाई लगेंगे. वन समिति के अध्यक्ष जगेश्वर उरांव व सचिव सुशील उरांव ने कहा कि सामूहिक व निजी वन पट्टा जब तक नहीं मिल जाता है और जमीन संबंधी त्रुटियों में सुधार नहीं हो जाता है, तब तक कोई बात नही करेंगे. सभी की समस्याओं का निदान हो, फिर एनओसी के लिए किसी भी प्रकार की बात होगी. समाजसेवी मंटू कुमार ने कहा कि हाल सर्वे में हुई त्रुटि को लेकर हम सभी ने अंचल से लेकर जिले के अधिकारियों को पत्राचार कर अवगत कराया और समाधान की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है. दुर्भाग्य की बात है कि आज तक समस्याओं का समाधान नही निकला है. गैरमजरुआ खास जमीन भी अनाबाद बिहार सरकार में कर दिया गया है. प्रशासन पहले मिनी सर्वे के माध्यम से जमीन संबंधित त्रुटियों में सुधार करे. आगामी 23 फरवरी को होनेवाली ग्रामसभा में अपनी समस्याओं को रखने की बात ग्रामीणों ने कही. कहा कि यदि अधिकारियों को कोई बात करनी है, तो वह सीधे ग्रामसभा में बात रखे. मौके पर शीला देवी, तारामणि देवी, कृष्णा उरांव, जयराम उरांव, नरेश उरांव, छठमा देवी, सीमा तिग्गा, राजकुमार ठाकुर, संगीता देवी, झरी उरांव, महेश उरांव, गंदरू उरांव समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है