मुख्यमंत्री से मिलकर ऑफलाइन आवेदन की करेंगे मांग : मंत्री
शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है. सर्वर डाउन होने की जानकारी मिली है. मुख्यमंत्री
बारियातू. शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है. सर्वर डाउन होने की जानकारी मिली है. मुख्यमंत्री से मिलकर ऑफलाइन आवेदन करने की मांग की जायेगी, ताकि इस योजना का लाभ जल्द-से-जल्द जरूरतमंद तक पहुंच सके. उक्त बातें शिक्षा मंत्री रविवार को बारियातू में कही. वे यहां फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कल्याणकारी स्कीम है. यह महिलाओं व युवतियों का आर्थिक संबल देगा. शिविर की तिथि के बाद भी यह योजना जारी रहेगी. ज्ञात हो कि रविवार को दूसरे दिन सर्वर डाउन होने के कारण महज आठ आवेदन ऑनलाइन हो पाये. इसके कारण दूर-दराज से आयी महिलाओं व युवतियों को काफी परेशान हुई. बीडीओ सह सीओ नंद कुमार राम ने बताया कि सर्वर ठीक होने के बाद लगातार इंट्री का काम कराया जायेगा. उन्होंने सभी महिलाओं से शिविर में पहुंचकर आवेदन करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है