26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब तक मुआवजा का निर्धारण नहीं हो जाता, तब तक भूमि नहीं देंगे

कुड़ू (लोहरदगा) से उदयपुरा (लातेहार) तक एनएचएआइ की पहल पर फेज टू (पैकेज-1) के तहत बनने वाली फोरलेन से विस्थापित व प्रभावित होनेवाले रैयतों की बैठक

चंदवा. कुड़ू (लोहरदगा) से उदयपुरा (लातेहार) तक एनएचएआइ की पहल पर फेज टू (पैकेज-1) के तहत बनने वाली फोरलेन से विस्थापित व प्रभावित होनेवाले रैयतों की बैठक रविवार को सासंग मवि में एनएचएआई प्रभावित संघर्ष समिति के बैनर तले हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक फोरलेन सड़क निर्माण से प्रभावित होनेवाले रैयतों के लिए उचित मुआवजा का निर्धारण नहीं हो जाता, तब तक कोई भी रैयत अपनी भूमि नहीं देगा. साथ ही फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का भी विरोध किया जायेगा. बैठक में प्रभावित हो रहे हर गांव की जमीन की खरीद-बिक्री के केवाला की छायाप्रति समिति के पास जमा करने पर भी सहमति बनी. बैठक के बाद समिति के सदस्यों ने फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर हो रही पिलरिंग को रुकवा दिया. इस अवसर पर जयप्रकाश सोनी, सत्येंद्र यादव, शशिभूषण यादव, दीपक कुमार भगत, योगेंद्र यादव, विनय तिवारी, मोती राम, कमलेश कुमार, गौरव कुमार, योगेंद्र मेहता, लालजी अगेरिया, तबारक अंसारी, केश्वर साहू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें