प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
दो दिवसीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार शाम संपन्न हो गयी
बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार शाम संपन्न हो गयी. मुख्य अतिथि प्रमुख उर्मिला देवी ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया. फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर-19 के बालक व बालिका वर्ग में परियोजना पल्स टू उच्च विद्यालय की टीम विजेता बनी. वहीं अंडर-17 टीम बालक वर्ग में गोनिया तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय साल्वे की टीम ने खिताब जीता. अंडर-17 आठ सौ मीटर दौड़ के बालक व बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय टुंडाहुटु के संगम उरांव व रीता कुमारी, छह सौ मीटर की दौड़ के बालक व बालिका वर्ग में एमएस बारियातू की मनीषा कुमारी व सनोज उरांव, चार सौ मीटर बालक वर्ग में युएमएस इटके के अर्जुन कुमार व बालिका वर्ग में झारखंड आवासीय विद्यालय की ललिता कुमारी, अंडर-14 के दो सौ मीटर दौड़ के बालक वर्ग में युएमएस नावाडीह के अंकित कुमार व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय रोहने की लक्ष्मी कुमारी, सौ मीटर की दौड़ के बालक वर्ग में एमएस लाटु के सुधीर गंझू व बालिका वर्ग में युएमएस टुंडाहुटु की प्रियंका कुमारी, अंडर-17 रिले दौड़ के बालिका वर्ग में एमएस बारियातू के खुशबू कुमारी व बालक वर्ग में अरविंद कुमार, अंडर-14 लंबी कूद के बालक वर्ग में युएमएस टुंडाहुटु के आयुष कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है