फर्जी हस्ताक्षर व मुहर से की गयी राशि की निकासी

प्रखंड के चुकू गांव निवासी करमा भुइयां ने एसबीआइ की हेरहंज शाखा व थाना को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 9:09 PM
an image

हेरहंज. प्रखंड के चुकू गांव निवासी करमा भुइयां ने एसबीआइ की हेरहंज शाखा व थाना को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. श्री भुइयां ने सीएसपी संचालक पर गलत तरीके से पैसे निकालने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि सेरनदाग गांव निवासी बिगन यादव (पिता बिशुनदेव यादव) एसबीआइ के प्रज्ञा केंद्र का संचालक है. मेरे खाते से 11 जनवरी 2024 को 510 रुपये व 18 जनवरी 2024 को 8500 रुपये की अवैध तरीके से निकासी की गयी है. श्री भुइयां ने बताया है कि वे नवंबर 2023 में मुंबई काम करने गये थे. वहां से वह 18 मार्च 2024 को घर लौटे थे. लौटने के बाद अपने खाता से पैसा निकासी करने गये, तो पता चला कि खाता में पैसे कम हैं. इसके बाद उन्होंने बैंक स्टेटमेंट निकलवाया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि उक्त दोनों तिथि को कुल 9010 रुपये की निकासी की गयी है. इसके बाद निकासी पर्ची की जांच की गयी, तो इसमें बिगन यादव के हस्ताक्षर व मुहर अंकित पाया गया. बिगन यादव द्वारा फर्जी हस्ताक्षर व मुहर फर्जी लगाकर किसी दूसरे व्यक्ति को खड़ा करवा कर पैसे की निकासी की गयी है. खाताधारक ने शाखा प्रबंधक व थाना प्रभारी से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version