साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से 1,69,800 रुपये उड़ाये

पुंडरू लावा गांव निवासी नंदकिशोर यादव (पिता होरीलाल यादव) ने थाना में आवेदन देकर उनके बैंक खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 1,69,800 रुपये की निकासी करने की शिकायत दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 8:56 PM

बालूमाथ़ पुंडरू लावा गांव निवासी नंदकिशोर यादव (पिता होरीलाल यादव) ने थाना में आवेदन देकर उनके बैंक खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 1,69,800 रुपये की निकासी करने की शिकायत दर्ज करायी है. नंदकिशोर ने बताया कि सेंट्रल बैंक में उसका खाता है. 28 मई को उन्हें मोबाइल नंबर 9627455982 से एक कॉल आया. कॉल करनेवाले ने कि कहा कि मैं एयरटेल ऑफिस से बात कर रहा हूं, आपका सिम अगले 36 घंटा के लिए बंद कर दिया जायेगा. उसके बाद मेरा सिम बंद हो गया. 36 घंटा से अधिक समय होने के बाद भी मेरा सिम शुरू नहीं हुआ. मेरा उक्त नंबर बैंक खाता से लिंक था. इसके बाद मैं पैसे की निकासी करने बैंक गया, तो वहां पता चला कि मेरे खाते से राशि की निकासी हुई है. स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि 29 मई को एक रुपये, 30 मई को 99,999 तथा 31 मई को 45,601 रुपया व 24,000 रुपये की निकासी की गयी है.

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बरवाडीह. मोरवाई पंचायत अंतर्गत सैदुप के पीपराटांड़ टोला में रविवार रात पचु मोची की पत्नी रीमा देवी (28) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतका का पति पचु मोची केरल कमाने गया हुआ है. घर में रीमा देवी अपने दो छोटे-छोटे बच्चों और सास-ससुर के साथ थी. थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के पति को दे दी गयी है. मामले के सभी पहलुओं की जांच पड़ताल की जा रही है.

गहरे डूबने से बच्चा बेहोश, रेफर

चंदवा. जमीरा पंचायत के डुरू गांव में अपने मामा के साथ नहाने गया टूटू कुमार गहरे पानी में डूबने लगा. बच्चे के मामा गोवर्धन गंझू ने उसे पानी से निकाला. बेहोशी की हालत में उसे चंदवा सीएचसी ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार डुरू गांव स्थित नदी में गड्ढा खुदा था. वहीं दोनों मामा-भांजा नहा रहे थे. अचानक टूटू गहने पानी में चला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version