बालूमाथ. बारियातू गांव में बुधवार को नीतू देवी (पति पंकज शास्त्री) ने फिनाइल की गोली (नेपथलीन बॉल्स) खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. बालूमाथ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रिम्स रेफर कर दिया गया. नीतू देवी बालूमाथ सीएचसी में सहिया दीदी के पद पर कार्यरत है. जानकारी के अनुसार बुधवार को नीतू देवी को उसकी सास ने किसी बात को लेकर डांटा था. इसके बाद गुस्से में नीतू ने घर में रखी फिनाइल की गोली खा ली.
चंदवा सीएचसी को अत्याधुनिक एंबुलेंस मिली
चंदवा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा को डीएमएफटी फंड से मंगलवार को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस की सौगात मिली. सीएचसी को एंबुलेंस मिलने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी. अब सड़क दुर्घटनाएं व आपातकालीन स्थिति में लोगों को एंबुलेंस का लाभ मिल पायेगा. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि एंबुलेंस का संचालन अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है