अलाव तापने के दौरान महिला झुलसी, रिम्स रेफर
बारियातू प्रखंड अंतर्गत इटके गांव में सोमवार को अलाव तापने के दौरान एक महिला झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयी.
बालूमाथ/बारियातू.
बारियातू प्रखंड अंतर्गत इटके गांव में सोमवार को अलाव तापने के दौरान एक महिला झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने महिला को एंबुलेंस से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने महिला का प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के अनुसार साबो देवी (पिता-स्व भुवनेश्वर उरांव) अपने घर में अलाव ताप रही थी. इसी दौरान चिंगारी उसके कपड़े पर जा गिरा, जिससे कपड़े में आग लग गयी. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के रिम्स रेफर कर दिया गया है. महिला क पति रामू उरांव ने शादी के कुछ दिन बाद ही उसे छोड़ दिया था. महिला अपने मायके में रहती है. कुछ वर्ष पूर्व ही उसके माता-पिता का भी देहांत हो गया. वह अपने छोटे भाई के साथ रहती है. छोटा भाई भी एक सप्ताह पूर्व कमाने के लिए चेन्नई चला गया है. महिला को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, फिर रिम्स लेकर गये. उसकी देखभाल करनेवाला फिलहाल कोई भी नहीं है. सूचना के बाद बारियातू जिला परिषद सदस्य रमेश राम व पंचायत समिति सदस्य मो होजेफा बालूमाथ अस्पताल पहुंचे. उसे रिम्स भेजने में मदद की. भाई को घटना की जानकारी दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है