20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी से गिरा बांस का बखार, दबकर महिला की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंकी पंचायत के बरियातू गांव में शनिवार को आंधी की वजह से बांस का बखार उखड़ कर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 23 वर्षीय सोनी देवी (पति विकास सिंह) की मौत गयी.

मनिका. थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंकी पंचायत के बरियातू गांव में शनिवार को आंधी की वजह से बांस का बखार उखड़ कर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 23 वर्षीय सोनी देवी (पति विकास सिंह) की मौत गयी. जानकारी के अनुसार सोनी देवी नदी से कपड़ा धोकर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान आंधी शुरू हो गयी. आंधी से बचने के लिए के लिए सोनी देवी बांस के बखार के पास खड़ी हो गयी. इसी बीच आंधी से बांस का बखार उखड़ कर सोनी देवी के ऊपर गिर गया. दबने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं बगल में खड़े सोनी देवी के ससुर करम सिंह घायल हो गये. मृतक सोनी देवी का दो वर्ष का एक पुत्र है. वहीं उसके पति विकास सिंह आंध्र प्रदेश कमाने गया है. इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

वज्रपात से एक बच्ची की मौत, तीन घायल

चंदवा. हुटाप पंचायत अंतर्गत तोरार गांव में शनिवार दोपहर बारिश के बीच हुए वज्रपात की चपेट में आने से जावाखांड, माल्हन निवासी मोनिका कुमारी (पिता रामवृक्ष गंझू) की मौत हो गयी. वहीं उसी गांव की सुमन कुमारी (पिता राजू गंझू), रूपंती कुमारी (पिता निर्मल गंझू) व रनिता कुमारी (पिता चलितर गंझू) घायल हो गयीं. सुमन की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को निजी वाहन से चंदवा सीएचसी पहुंचाया. वहां दो बच्चियों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार चारों बच्चियां (मोनिका कुमारी, सुमन कुमारी, रूपंती कुमारी व रनिता कुमारी) जावाखांड से आम चुनने के लिए तोरार गयीं थी. इसी दौरान बारिश शुरू हो गयी. सभी बच्चियां बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़ी हो गयी. इसी दौरान वहां वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में आने से मोनिका कुमारी की मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य बच्चियां घायल हो गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें