ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुंगरू पंचायत के हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट आने से एक अज्ञात महिला (55) की मौत हो गयी.
बरवाडीह. छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुंगरू पंचायत के हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट आने से एक अज्ञात महिला (55) की मौत हो गयी. छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया की हेहेगढ़ा के ग्रामीणों ने जानकारी दी कि रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव पड़ा है. जानकारी मिलने के बाद शव को बरामद किया गया. उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. शनिवार को लातेहार सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है