24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

रकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत टोरी रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन के समीप रविवार की सुबह करीब आठ बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी.

चंदवा़ बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत टोरी रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन के समीप रविवार की सुबह करीब आठ बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना रेल पोल संख्या 185-16 के समीप हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची आरपीएफ टोरी की टीम ने शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर रेल यातायात सुगम कराया. जीआरपी बरकाकाना ने महिला के शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया है. खबर लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो पायी है. मृतका की उम्र 50 वर्ष के आसपास बतायी जाती है. उसने हरे रंग की साड़ी व लाल रंग का ब्लाउज पहना था. जीआरपी घटना की जांच में जुट गयी है.

मवेशी के हमले से दो घायल

बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय में रविवार को मवेशी के हमले से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय नूरजहां बीबी (नूर मोहल्ला) अपने घर के समीप खड़ी थी. इसी दौरान एक मवेशी ने उस पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. बालूमाथ सीएचसी में उनका प्राथमिक उपचार हुआ. इसके अलावे जोगियाडीह में हुए मवेशी के हमले में मदन गंझू (42 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. बालूमाथ सीएचसी में उनका प्राथमिक उपचार हुआ.

मिट्टी का घर क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गया हाथी

महुआडांड़. प्रखंड के तंबोली गांव में शनिवार की रात एक हाथी हेनरी केरकेट्टा का मिट्टी का घर क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गया. हेनरी केरकेट्टा ने परिवार के सदस्यों के साथ भाग कर किसी तरह जान बचायी. ग्रामीणों की सूचना पर वन टेकर गांव पहुंचे और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया. वनपाल कुंवर गंझू ने बताया मामले की जानकारी मिलते ही टीम तंबोली गांव पहुंची थी. नुकसान का आंकलन कर जल्द उचित मुआवजा दिया जायेगा.

वज्रपात से महिला घायल, दो मवेशी की मौत

बालूमाथ. रविवार को प्रखंड के सिरम गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार महिला अपने घर के समीप खड़ी थी. इसी दौरान वहां वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में आने से वह घायल हो गयी. बालूमाथ सीएचसी में उसका प्राथमिक उपचार हुआ. इधर, सिरम गांव के बांडीडेरा टोला निवासी किसान बीरेंद्र टाना भगत के दो मवेशी की मौत भी वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने दोनों पीड़ितों से मुलाकात कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें