छत पर टहलने के दौरान नीचे गिरी महिला, मौत

प्रखंड मुख्यालय स्थित ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय से सटे लक्ष्मण प्रजापति के आवासीय परिसर में छत पर टहलने के दौरान प्रेमचंद प्रजापति की पत्नी सरिता देवी (45) नीचे गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 8:32 PM
an image

चंदवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय से सटे लक्ष्मण प्रजापति के आवासीय परिसर में छत पर टहलने के दौरान प्रेमचंद प्रजापति की पत्नी सरिता देवी (45) नीचे गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार को तड़के सरिता देवी दो तल्ला छत पर टहल रही थी. इसी दौरान वह अचानक अनियंत्रित हो गयी. छत पर रेलिंग नहीं होने के कारण वह सीधे सड़क पर जा गिरी. घटना के बाद राहगीरों व पड़ोसियों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, यहां डॉ मनोज कुमार ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद चंदवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना पर पूरे क्षेत्र में मातम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version