23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में कार की चपेट में आने से महिला गंभीर, मेदिनीनगर रेफर

थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कार व उसके मालिक मनी सोनी को सीआरपीएफ कैंप के समीप पकड़ लिया. वहीं चालक भागने में कामयाब रहा.

बरवाडीह : थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले बाजार की मुख्य सड़क पर बुधवार को नीतू मेडिकल के समीप एक अनियंत्रित कार (बीआर24जे-4882) ने नेमुल बीबी को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार बाजार पंचमुखी निवासी मनी सोनी (पिता सुनील सोनी) की कार लेकर चालक शुभम सोनी (पिता अशोक सोनी) बस स्टैंड की ओर जा रहा था. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार से टकराते हुए सड़क किनारे चल रही गुलजार बाग निवासी नेमुल बीबी को अपनी चपेट में ले लिया.

आसपास के लोगों ने घायल महिला को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया. थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कार व उसके मालिक मनी सोनी को सीआरपीएफ कैंप के समीप पकड़ लिया. वहीं चालक भागने में कामयाब रहा.

Also Read: लातेहार में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो नाबालिगों की मौत, ईंट भट्टा में करते थे मजदूरी
स्क्रैप लदा पिकअप वाहन जब्त, दो पर नामजद प्राथमिकी

प्रखंड के चकला गांव स्थित बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट से स्क्रैप व इसके आसपास बिछाये गये पानी के पाइप की चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार देर रात थाना प्रभारी शुभम कुमार ने चकला पुलिस पिकेट की मदद से छापेमारी अभियान चला कर चकला पंचायत के दूधमटिया टोला के पास से अवैध स्क्रैप लदे एक पिकअप वाहन (जेएच01ईके-5118) को जब्त किया. वहीं स्क्रैप माफिया भाग निकलने में सफल रहे. उक्त पिकअप वाहन पर करीब पांच क्विंटल लोहे पाइप का लदा था. इस मामले में चकला निवासी भरत उरांव (पिता रामवृक्ष उर्फ चोरया उरांव) व महमूद मियां (पिता शमशुद्दीन मियां) के खिलाफ नामजद तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें