23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वर डाउन रहने से महिलाएं हो रही परेशान

चंदवा प्रखंड के चेटर पंचायत में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया.

लातेहार. चंदवा प्रखंड के चेटर पंचायत में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पंचायत के कई गांव की महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कराने पहुंचीं, लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण किसी का आवेदन जमा नहीं हो सका है. इसकी जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य सरोज देवी चेटर पंचायत सचिवालय पहुंची और मामले की जानकारी ली. जिप सदस्य को बताया गया कि लगातार सर्वर डाउन चल रहा है, इस कारण किसी का आवेदन जमा नहीं हो पा रहा है. गांव की महिलाएं अपना काम धाम छोड़ कर आवेदन जमा कराने पहुंची थी, लेकिन सर्वर डाउन रहने से उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है. इस मामले में जिप सदस्य ने चंदवा बीडीओ से दूरभाष पर मामले की जानकारी दी. जिस पर बीडीओ ने कहा कि यह मामला पूरे राज्य का है. सर्वर ठीक होने पर सभी का आवेदन ले लिया जायेगा.

तीसरे दिन भी डाउन रहा सर्वर, अपलोड नहीं हुआ आवेदन

बेतला. बरवाडीह प्रखंड के बेतला, पोखरी, केचकी सहित अन्य पंचायतों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का आवेदन सर्वर डाउन रहने की वजह से तीसरे दिन भी अपलोड नहीं हो सका. हालांकि पदाधिकारी के निर्देश के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने महिलाओं का आवेदन जमा लिया. महिलाओं को बताया गया कि जब सर्वर ठीक होगा तब उन्हें मोबाइल के जरिये सूचना दे दी जायेगी. इसके बाद महिलाएं आवेदन जमा कर घर लौट गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें