महिलाओं व बहनों को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं : कल्पना
उच्च विद्यालय खेल मैदान में बुधवार को मंईयां सम्मान यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
बालूमाथ. उच्च विद्यालय खेल मैदान में बुधवार को मंईयां सम्मान यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम, कृषि मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने हिस्सा लिया. मौके पर कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिया है. अब महिलाओं व बहनों को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है. भाजपा ने हेमंत सोरेन को झूठे मुकदमे में जेल भेजने का कार्य किया है. जनता सब देख रही है. भाजपा चाहती है कि यहां के आदिवासी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठे. मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. आप लोग सतर्क रहे. गरीब-पिछड़ा व आदिवासियों को मिलकर वोट करने की जरूरत है. इस अवसर पर डीडीसी सुरेंद्र सिंह, जेएमएम जिलाध्यक्ष मोती नाथ शाहदेव, प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्य उरांव, रामवृक्ष गंझू, राजेंद्र गंझू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लोग खुश हैं
मनिका. झारखंड सरकार द्वारा मंईयां सम्मान यात्रा के तहत बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के हाई स्कूल के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय, बैद्यनाथ राम व मनिका विधायक रामचंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि भारी बारिश व जितिया व्रत का उपवास के बावजूद हजारों की संख्या में यहां माताएं-बहने उपस्थित हैं. इससे प्रतीत होता है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लोग खुश हैं. मंईयां सम्मान योजना के तहत झारखंड सरकार ने लाभुकों को सम्मान देने का काम किया है. इस अवसर पर लातेहार उपायुक्त गरिमा सिंह, उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचल अधिकारी संतोष शुक्ला, झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव, हरिशंकर यादव, अमित यादव समेत महागठबंधन के कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है