बारियातू़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में संचालित संकुल संगठन कार्यालय में शनिवार को आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक शुभम कुमार, विशिष्ट अतिथि उप प्रमुख निशा शाहदेव, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लाल आशीष नाथ शाहदेव व सखी मंडल की महिलाओं ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करनेवाली सबिता देवी, राजमनी देवी, खुशबू देवी, सीमा देवी सहित कई महिलाओं को सम्मानित किया गया. साथ ही कार्यक्रम में सदस्यता ग्रहण करने वाली 20 महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर शाखा प्रबंधक शुभम् कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एक वर्ष का लेखा-जोखा को प्रस्तुत करना है. ऐसे कार्यक्रम से सखी मंडल की दीदी और मजबूत बनती हैं. किसी भी दीदी को बैंक संबंधित किसी कार्य में परेशानी हो तो सीधे बैंक में मुझसे संपर्क करें. आमसभा में लेखापाल सुमित्रा देवी, संकुल अध्यक्ष फुलकुमारी देवी, सचिव गीता देवी, कोषाध्यक्ष संजु देवी, सीसी उत्तम कुमार, अखिलेश सिंह, सत्येन देवी, प्रमिला देवी, सुमित्रा देवी, आइपीआरपी दीपावली देवी, मैनेजर ज्योति गुप्ता, बैंक सखी सुनैना रानी, सोनी खातून सहित कई महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है