मक्का बीज के लिए सुबह होते ही कार्यालय पहुंच जातीं हैं महिला किसान

राज्य सरकार द्वारा खेती करने के लिए शत प्रतिशत अनुदान पर मक्का का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 9:13 PM
an image

लातेहार. राज्य सरकार द्वारा खेती करने के लिए शत प्रतिशत अनुदान पर मक्का का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीज लेने के लिए सुबह होते ही महिला किसानों की भीड़ लग जाती है. कई महिला किसानों ने बताया कि निबंधन के बाद भी उन्हें बीज नहीं दिया जा रहा है. उर्मिला देवी, प्रतिमा देवी, सबीना बीबी, ललिता देवी, सीमा कुमारी, बसंती देवी व शांति देवी ने बताया कि हमलोग घर का काम छोड़ कर बीज लेने के लिए सुबह से प्रखंड कार्यालय में बैठे रहते हैं, फिर भी बीज नहीं मिलता है. वहीं कई ऐसे लोग है जिन्हें तीन से चार बार बीज दिया गया है. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड में 20 क्विंटल मक्का का बीज कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है. जिसे निबंधित किसान के बीच शत प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया जाना है. एक किसान को चार किलो बीज देना है. बीज लेने के लिए एक ही घर से कई लोगों ने अपना निबंधन करा लिया गया है. जिसके कारण एक ही घर में चार से पांच लोगों को मक्का का बीज दिया गया है. ऐसे किसानों की संख्या पांडेयपुरा, शीशी व मोंगर पंचायत में अधिक है. इस कारण अन्य पंचायत के किसानों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. सोमवार को प्रखंड कार्यालय में बीज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने समाहरणालय पहुंच कर उपायुक्त गरिमा सिंह को अपनी समस्या से अवगत कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version