उत्पीड़न का विरोध करें महिलायें: थाना प्रभारी
महिला थाना प्रभारी स्वीटी कुमारी ने किसी भी उत्पीड़न का कड़ा विरोध करने की बात कही.
तसवीर-9 लेट-8 उपस्थित अधिकारी व अन्य लातेहार. महिला थाना प्रभारी स्वीटी कुमारी ने किसी भी उत्पीड़न का कड़ा विरोध करने की बात कही. उन्होंने घरेलू हिंसा की जानकारी देते हुए कहा कि यह शारीरिक, भावनात्मक, मौखिक, आर्थिक और यौन दुर्व्यवहार हो सकता है. थाना प्रभारी शहर के मुख्यमंत्री जिला उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में महिला अपराध व मोटर वाहन संबंधित जागरूकता अभियान को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा में अक्सर घर के लोग ही शामिल होते हैं. इस कारण पीड़िता इसकी शिकायत नहीं कर पाती हैं. उन्होंने इससे बाहर निकल कर इसका विरोध करने व इसकी शिकायत करने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक महिला को सम्मानजनक व गरिमामयी जीवन का अधिकार है. इसमें घरेलू हिंसा या अन्य किसी भी प्रकार के उत्पीड़न का कोई स्थान नहीं है. अगर कोई महिला घरेलू, व पारिवारिक अथवा कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न या हिंसा का शिकार होती है, तो इसकी शिकायत महिला थाने में की जानी चाहिए. मौके पर महिला थाना की एएसआइ रीता देवी व इंदू देवी, विनोद कुमार सिंह व महिला हवलदार प्रमिला देवी के अलावा विद्यालय की प्राचार्य ज्योति ज्योत्सना व बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है