चंदवा़ इंदिरा गांधी चौके के समीप जिला परिषद बस पड़ाव की चहारदीवारी निर्माण का काम इन दिनों जिला परिषद मद से टेंडर के माध्यम से जारी है. उक्त चहारदीवारी निर्माण शुरू होने के बाद थाना टोली के कई ग्रामीणों ने चहारदीवारी में करीब दस फीट का रास्ता छोड़ने की मांग को लेकर लातेहार उपायुक्त को आवेदन सौंपा था. आवेदन देने के बाद भी ग्रामीणों की मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई, तो रविवार को महिलाओं ने करीब दस फीट चहारदीवारी का निर्माण रुकवा दिया. महिलाओं का कहना था कि हमारे मोहल्ले से निकलने का एकमात्र यही रास्ता है. अगर चहारदीवारी बन गयी तो मोहल्ले में आने-जाने का रास्ता बंद हो जायेंगे, जिससे पचास घर के लोग प्रभावित होंगे. महिलाओं का कहना है कि चहारदीवारी में ही दस फीट की जगह छोड़ने से हमलोगों का काम निकल जायेगा, इसलिए जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती, तब तक हमारे मोहल्ले के समीप काम शुरू नहीं करने दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है