सांसद प्रतिनिधि बनने के लिए कार्यकर्ता लगा रहे हैं पैरवी

चतरा से जीत के बाद अब भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सांसद के नजदीकी कहने वाले लोग अब सांसद प्रतिनिधि के लिए अपनी जुगत लगा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 8:44 PM
an image

लातेहार. लोकसभा का चुनाव संपन्न हो गया है. लातेहार जिला चतरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. तीसरी बार चतरा लोकसभा से भाजपा ने जीत हासिल की है, लेकिन इस बार चतरा से स्थानीय उम्मीदवार कालीचरण सिंह ने जीत हासिल की है. इसके पहले 2014 व 2019 में सुनील सिंह ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार भाजपा ने कालीचरण सिंह को चतरा से उम्मीदवार बनाया था. चतरा से जीत के बाद अब भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सांसद के नजदीकी कहने वाले लोग अब सांसद प्रतिनिधि के लिए अपनी जुगत लगा रहे हैं. प्रखंड से लेकर जिला तक सांसद प्रतिनिधि बनने के लिए कार्यकर्ता लगातार अपनी पैरवी करने में जुट गये हैं. कई लोग सांसद के करीबी रिश्तेदार के पास तो कई भाजपा के प्रदेश नेता के पास अपनी पैरवी लेकर पहुंच रहे हैं. सांसद प्रतिनिधि बनने के लिए कई लोग जाती समीकरण बैठाने में व्यस्त है, लेकिन यह कितना सफल हो पाता है यह आने वाला समय ही बतायेगा. पूर्व सांसद सुनील सिंह ने प्रखंड से लेकर जिला तक कुल 15 सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया था, जिसमें बरवाडीह प्रखंड से दो, छिपादोहर, मनिक, गारू, महुआडांड, चंदवा, हेरंहज, बारियातू व बालूमाथ प्रखंड से एक-एक प्रतिनिधि शामिल थे. वहीं जिला में अलग-अलग विभागों को मिलकर पांच प्रतिनिधि शामिल थे.

क्यों मनोनीत करते है प्रतिनिधि

सांसद का क्षेत्र काफी बड़ा होता है. संसदीय क्षेत्र में लोगों की समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से सांसद अपने-अपने प्रखंड और जिला मुख्यालय में अपनी सहूलियत के लिए प्रतिनिधि मनोनीत करते हैं. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्या का समाधान तथा प्रखंड और जिला स्तरीय सरकारी समितियों के कार्यों की निगरानी के लिए प्रतिनिधि मनोनीत किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version