कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़: बाबूलाल
एनएच-75 पर डुडंगी गांव के समीप नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का उदघाटन शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने फीता काटकर किया.
लातेहार.
एनएच-75 पर डुडंगी गांव के समीप नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का उदघाटन शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने फीता काटकर किया. इससे पूर्व पंडित त्रिभुवन पांडेय ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी. इसके बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर उन्होंने माल्यार्पण किया. श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा कार्यालय के बनने से कार्यकर्ताओं को काफी सहुलियत होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. संगठन को मजबूत करने के लिए सभी लोग काम कर रहे हैं. कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं. इससे पूर्व लातेहार पहुंचने पर भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया. मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, जिला संगठन प्रभारी मुकेश निरंजन सिनहा, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, राजधानी प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष राकेश दुबे, मुकेश पांडेय, जिला महामंत्री अमलेश सिंह एवं वंशी यादव, राजेंद्र यादव, शीला देवी, छोटू राजा, रेणु देवी, आशा देवी, अनिल सिंह, आनंद सिंह, प्रमोद प्रसाद, राजीव रंजन पांडेय, मनोज प्रसाद, विवेक चंद्रवंशी, अवधेश चंद्रवंशी, अर्पणा सिंह, बबन मांझी, अश्विनी सिंह, राजू दास, संतोष यादव लक्ष्मण कुशवाहा, सोनू सिंह, संतोष पांडेय, पवन कुमार समेत कई भाजपाई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है