20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी : संघ

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ लातेहार द्वारा होटल हाइवे हिल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

चंदवा. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ लातेहार द्वारा होटल हाइवे हिल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष शीतल साव ने कहा कि लातेहार जिले में प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है. कई कोलियरी संचालित है, बावजूद यहां के लोग रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में पलायन कर रहे हैं. मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं मिल रही है. हम सभी मजदूरों को एकजुट होकर हक व रोजगार की लड़ाई लड़नी होगी. इस अवसर पर राजेंद्र उरांव, गंधर्व भगत, धनराज यादव, किशोर उरांव, मुकेश यादव, नीलम देवी, आरती देवी, चिंता देवी, सुनीता देवी, शीला देवी, राजमणि देवी, रूपंति कुमारी, सोनिया कुमारी, सविता देवी, गीता देवी, पुरुषोत्तम यादव, टिंकू राम, शिवचरण उरांव, बुद्धिमान उरांव समेत कई मजदूर यूनियन के लोग मौजूद थे. उधर, जेएसएमडीसी द्वारा संचालित सिकनी कोल परियोजना में झारखंड खनिज मजदूर संघ के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने कहा कि निगम की लापरवाही के कारण सिकनी कोलियरी के जुड़े मजदूर बेरोजगारी की मार झेल रहे है. कोयला उत्पादन सही से नहीं होने के कारण मजदूरों को रोजी-रोटी की परेशानी हो रही है. काम के अभाव में यहां मजदूर पलायन कर रहे हैं. इस दौरान मजदूरों ने संगठित होने का संकल्प लिया. इस अवसर पर रवि डे, शैलेश सिंह, जागा उरांव, राजनाथ उरांव, विजय साव सहित बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें