बरवाडीह में मनरेगा दिवस को लेकर कार्यशाला
प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को मनरेगा दिवस के अवसर पर मनरेगा सप्ताह एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 में वर्ष हरित ग्राम योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को मनरेगा दिवस के अवसर पर मनरेगा सप्ताह एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 में वर्ष हरित ग्राम योजना को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी व जिप सदस्य संतोषी शेखर समेत अन्य अतिथियों ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर प्रभारी बीपीओ त्रिवेणी राम ने कहा की मनरेगा दिवस के साथ योजनाओं के चयन, ग्राम सभा के साथ सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने की जवाबदेही संबधित मनरेगा के अधिकारियों की है. मनरेगा के सभी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक हो, इसे लेकर सभी पंचायत में ग्रामसभा कर मनरेगा दिवस मनाया जा रहा है. प्रखंड प्रमुख ने कहा की गांव के बेहतर विकास और स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने में मनरेगा महत्वपूर्ण कड़ी है. इसका लाभ सभी को पारदर्शिता के साथ मिले, यह हम सभी की जिम्मेवारी है. जिप सदस्य ने कहा की मनरेगा की सभी योजना काफी बेहतर है. खास कर बागवानी से जुडी योजनाएं. उन्होंने यह भी कहा की मनरेगा योजना के माध्यम से बेहतर कार्य करते हुए प्रखंड को मनरेगा योजना के रूप में मॉडल प्रखंड बनाना है, ताकि एक बेहतर सकारात्मक पहचान बरवाडीह प्रखंड का स्थापित हो सके. कार्यक्रम का संचालन रोजगार सेवक कमलेश सिंह ने किया. मौके पर सहायक अभियंता सुधीर रवि, पांसस, प्रवीण कुमार, मुखिया आशीष सिंह, कालो देवी, सतरोहन सिंह, पूनम देवी, पंचायत सेवक विजय शंकर राम, संजीव कुमार व अरुण कुमार समेत मनरेगा के रोजगार सेवक उपस्सथित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है