24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सॉलिड व लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट पर कार्यशाला

प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल रोज गार्डन परिसर में सोमवार को सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट विषय पर एक दिनी कार्यशाला का आयोजन हुआ.

बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल रोज गार्डन परिसर में सोमवार को सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट विषय पर एक दिनी कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला का उदघाटन भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक श्रीनिवासन, बीडीओ सोमा उरांव, बारियातू बीडीओ अमित कुमार, मुखिया नरेश लोहरा समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से श्रीनिवासन ने अवांछित ठोस व तरल पदार्थ के उपचार और पुनचक्रण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. बताया कि लातेहार जिला को शून्य अपशिष्ट बनाने व भविष्य में पर्यावरण प्रशिक्षकों का निर्माण करने की दिशा में काम करना जरूरी है. कार्यक्रम में डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से इंटीग्रेटेड सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट रिसोर्स मैनेजमेंट प्रणाली की जानकारी दी गयी. बताया गया कि सूखे पत्ते, मछली, बाजार का कचरा, खराब सब्जी व कई तरीके से बायो गैस का उत्पादन किया जा सकता है. आज वेस्ट मैनेजमेंट सही तरीके से नहीं होने के कारण प्रदूषण व इसका दुष्प्रभाव फैल रहा है, लेकिन वैज्ञानिक तरीके से ऐसे कचरे को जमा कर उन्हें सही उपयोग में लाया जा सकता है. प्रदूषण से भी बचा जा सकता है. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनायें. पर्यावरण की अनुकूल प्रक्रियाओं पर जोर देने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने गांव, पंचायत को साफ-सुथरा बनाने की अपील की. बैठक में कई मुखिया, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी समेत कई विद्यालयों के शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें