सेव द गर्ल चाइल्ड सप्ताह के तहत कार्यशाला

जिला स्तरीय सेव द गर्ल चाइल्ड सप्ताह के तहत पीस एंड पीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत कन्या बचाओ जागरूकता अभियान पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 8:54 PM

लातेहार. जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय सेव द गर्ल चाइल्ड सप्ताह के तहत पीस एंड पीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत कन्या बचाओ जागरूकता अभियान पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देना, बालिकाओं के लिए सुरक्षित वातावरण, लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम एवं शोषण से मुक्ति, बालिकाओं के अस्तित्व की रक्षा एवं सुरक्षा, बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार शत प्रतिशत शिक्षा प्रदान करना है. सिविल सर्जन ने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या के कारण लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम हो रही है. लिंग जांच करना व करवाना दोनों ही अपराध है. कार्यक्रम में बाल विवाह की प्रथा को रोकने तथा इसे प्रभावित बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिए भारत सरकार के जरिये विशेष कानून के रूप में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में बाल विवाह की रोकथाम में पुलिस की भूमिका की जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने सेव द गर्ल चाइल्ड सप्ताह के तहत हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. जागरूकता रथ के माध्यम से जिला में प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा. मौके पर कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version