युवक हुआ नशाखुरानी गिरोह का शिकार

सड़क किनारे अचेत पड़े एक युवक को गुरुवार की दोपहर एक ऑटो चालक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:50 PM

बालूमाथ. सड़क किनारे अचेत पड़े एक युवक को गुरुवार की दोपहर एक ऑटो चालक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था. सीएचसी में करीब सात घंटे के उपचार के बाद युवक होश में आया. युवक की पहचान चतरा के प्रतापपुर स्थित जोगीडीह निवासी विकास कुमार यादव (पिता-फुलदेव यादव) के रूप में की गयी. विकास ने बताया कि चार माह पूर्व वह काम की तलाश में चेन्नई गया था. वह गुरुवार को ट्रेन से रांची पहुंचा. रांची से बस से प्रतापपुर के लिए चला था. इसी बीच कुछ लोगों से उसकी मुलाकात हुई. उन्होंने खुद को प्रतापपुर का बताया. बस में कुछ दूरी चलने के बाद उक्त लोगों ने पेड़ा खाने को दिया. इसके बाद कुछ भी याद नहीं रहा. इधर, प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो उसे बेहोशी की हालत में बस के कंडक्टर ने बालूमाथ सड़क के किनारे उतार दिया. इसके बाद एक ऑटो चालक ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार व ओटी असिस्टेंट मो मजहर ने उसका उपचार किया. विकास के अनुसार उसका बैग समेत आठ हजार रुपये नकद व मोबाइल लेकर उक्त लोग गायब हो गये. विकास ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद रात करीब नौ बजे परिजन अस्पताल पहुंचे और उसे ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version