पातम नदी में युवक डूबा

हेरहंज प्रखंड अंतर्गत पातम-डाटम जलप्रपात में स्नान करने के दौरान सोमवार दोपहर एक युवक डूब गया. युवक की उम्र 20 वर्ष के आसपास बतायी जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:48 PM

हेरहंज. हेरहंज प्रखंड अंतर्गत पातम-डाटम जलप्रपात में स्नान करने के दौरान सोमवार दोपहर एक युवक डूब गया. युवक की उम्र 20 वर्ष के आसपास बतायी जाती है. घटना के संबंध में डोरांग गांव निवासी मोहन गंझू, राजू गंझू, बीरेंद्र कुमार व प्रेम परहिया ने बताया कि हमलोग डोरांग परहियाटोला के पास बैठे थे. इसी दौरान दो बाइक से चार युवक आये. उन्होंने कहा कि हमारा एक साथी पातम नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया है. हमारी मदद कीजिए. जैसे ही हमलोग जलप्रपात के पास नीचे उतरे. उक्त युवक घटनास्थल से फरार हो गये. उनलोगों ने अपना पता पांकी थाना क्षेत्र के ताल-कसमार गांव बताया था. नदी के समीप शर्ट-पैंट रखा था. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विक्रम कुमार और बीडीओ सह सीओ प्रदीप कुमार दास घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की. बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. यह सही घटना है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. इस अवसर पर एसआइ अशोक सिंह, एएसआइ सुबोध सिंह, प्रभारी अंचल निरीक्षक अलीमुद्दीन अंसारी, राजस्व कर्मचारी शोएब अख्तर, उप-मुखिया हेरहंज राजबली यादव समेत जिला बल के जवान व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोंगर गांव स्थित बैजनाथ प्रसाद के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे घर में रखा लैपटॉप, कूलर सहित कई सामान जल कर राख हो गया. श्री प्रसाद ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य जिला मुख्यालय आये थे. ग्रामीणों से घर में आग लगने की सूचना मिलने पर गांव पहुंचे. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version