बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत इचाक गांव में बुधवार देर रात अज्ञात अपराधी ने छत पर सो रहे 35 वर्षीय गोपाल उरांव (पिता स्व. गुंजरा उर्फ छोटेलाल उरांव) को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने तुरंत गोपाल उरांव को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार गोपाल उरांव अपने पूरे परिवार के साथ बुधवार की रात घर की छत पर सोया था. इसी बीच एक अपराधी बगल के घर की दीवार के सहारे छत पर चढ़कर सो रहे गोपाल की कनपटी के समीप सटाकर गोली चला दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी छत से कूदकर फरार हो गया. इधर, सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. परिजनों की माने, तो गोली चालन की घटना जमीन विवाद से जुड़ा है. बताते चले कि गोपाल उरांव गांव में रहकर साइकिल रिपेयर की दुकान चलाता है.
15 दिन पूर्व भी चली थी गोली
परिजनों की माने तो गोपाल उरांव पर 15 दिन पूर्व भी अपराधियों ने गोली चलायी थी. उस घटना में वह बाल-बाल बच गया था. इसकी लिखित सूचना गोपाल द्वारा बालूमाथ थाना में दी गयी थी. थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह घटना जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है. परिजन गोपाल उरांव को लेकर रिम्स चले गये है. इस कारण किसी प्रकार का लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. बावजूद पुलिस सभी पहलुओं को रखकर जांच कर रही है. शीघ्र की मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है