चंदवा. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से शिविर की शुरुआत की जायेगी. यह जानकारी बीडीओ चंदन प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से 30 अगस्त से 15 सितंबर तक शिविर लगाया जायेगा. 30 अगस्त को सासंग, 31 को बनहरदी, एक सितंबर को बारी, दो को सेरक, तीन को चेटर, चार को अलौदिया, पांच को चंदवा पूर्वी, छह को चंदवा पश्चिमी, सात को चकला, आठ को कामता, नौ को बोदा, 10 को हुटाप, 11 को लाधुप, 12 को बरवाटोली, 13 को माल्हन, 14 को जमीरा व 15 सितंबर को डुमारो पंचायत सचिवालय में शिविर लगेगा. शिविर में विकास मेला आयोजित कर विभिन्न विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जायेगा. शिविर को सफल बनाने के लिए पंचायतवार नोडल कर्मियों की तैनाती की गयी है. उन्होंने ग्रामीणों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है