10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के डेढ़ क्विंटल लोहा के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस ने चंदवा स्थित अभिजीत पावर प्लांट परिसर से अवैध रूप से लोहा चोरी कर बेचने ले जाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.

बालूमाथ. पुलिस ने चंदवा स्थित अभिजीत पावर प्लांट परिसर से अवैध रूप से लोहा चोरी कर बेचने ले जाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने बताया कि हमें अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट परिसर से लोहा चोरी कर बालूमाथ की ओर आने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद टीम गठित कर बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरपुर मोड़ के पास एक बाइक (डब्ल्यू58बीएस-2124) को रुकवाया गया. उस पर करी डेढ़ क्विंटल लोहा लदा था. मौके पर से अखिबुल शेख उर्फ सुसलिम शेख पिता इस्लाम शेख (ग्राम अलीनगर मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर लिया गया. बालूमाथ थाना कांड संख्या 61/24 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक से उसके अन्य साथियों के नाम की भी जानकारी ली जा रही है. बाइक का नंबर भी पता किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें