ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत
थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधुआ गांव में सोमवार की शाम लगभग चार बजे ट्रैक्टर से दब जाने से बंधुआ निवासी कृष्णा मुडा (पिता-जोधन मुंडा) की मौत हो गयी.
महुआडांड़. थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधुआ गांव में सोमवार की शाम लगभग चार बजे ट्रैक्टर से दब जाने से बंधुआ निवासी कृष्णा मुडा (पिता-जोधन मुंडा) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गांव से लगभग 100 मीटर पीछे यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार कृष्णा मुंडा पैदल घर लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे चपेट में ले लिया. ट्रैक्टर का चक्का उस पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है