दुर्घटना में घायल युवक की रिम्स में इलाज के दौरान मौत
बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर शुक्रवार की देर शाम एक अनियंत्रित हाइवा के टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल युवक की रिम्स में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी.
बालूमाथ. बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर शुक्रवार की देर शाम एक अनियंत्रित हाइवा के टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल युवक की रिम्स में शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताते चलें कि बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर बरहमोरिया गांव के समीप शुक्रवार की शाम अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी. इसमें शिवराज उरांव (25) पिता-राजदेव भगत (ग्राम-बरहमोरिया, हेरहंज) गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. रिम्स में इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है