Loading election data...

आमसभा के माध्यम से होगा सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन

प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीओ सह सीओ नंद कुमार राम की अध्यक्षता में सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के गठन व निबंधन को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 8:46 PM

बारियातू. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीओ सह सीओ नंद कुमार राम की अध्यक्षता में सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के गठन व निबंधन को लेकर बैठक हुई. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने प्रखंड स्तरीय सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब के पंजीकरण और गठन प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने ने कहा कि ग्राम स्तर पर आमसभा के माध्यम से क्लब का गठन होना है, इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित कार्यकारिणी सदस्यों का चयन होगा. क्लब के पदधारकों की उम्र 18 से 40 वर्ष होगी. क्लब के गठन के बाद इसका निबंधन भी कराया जाना है. क्लब के कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में सांस्कृतिक, कला, खेलकूद, विकास कार्य, कौशल विकास व तकनीकी क्षेत्र के विशेषज्ञ तथा जानकार युवाओं को रखना है. झारखंड खेल प्राधिकरण राज्य स्तरीय सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब की भूमिका निभायेगा. यह क्लब गांव स्तर पर सांस्कृतिक, सामाजिक, साहित्य व खेलकूद जैसे कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भूमिका निभायेगी. इस अवसर पर जिला खेल समन्वयक लकेश्वर मंडल, दाउद इब्राहिम, अनिल गुप्ता, मंटू उरांव, जितेंद्र यादव, अनुज यादव, राम खेलावन यादव, संजय उरांव, भोला राम, रोहन राम, जितेंद्र गंझू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version