बीडीओ पर हमला करने वाला युवक गिरफ्तार

बारेसाढ़ निवासी दिलीप यादव ने बीडीओ संतोष बैठा से अभद्र व्यवहार करते हुए उन पर हाथ चलाने की कोशिश की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:31 PM

लातेहार. गारू प्रखंड के बारेसाढ़ पंचायत सचिवालय में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान बारेसाढ़ निवासी दिलीप यादव ने बीडीओ संतोष बैठा से अभद्र व्यवहार करते हुए उन पर हाथ चलाने की कोशिश की. हालांकि बीडीओ के सुरक्षा गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए दिलीप यादव को काबू में कर लिया. बीडीओ ने तत्काल इसकी सूचना बारेसाढ़ थाना प्रभारी अजीत कुमार को दी. मौके पर पहुंच कर थाना प्रभारी ने आरोपी दिलीप यादव को हिरासत में ले लिया. इसके बाद बीडीओ की लिखित शिकायत के आधार पर दिलीप यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूट का प्रयास, एक गिरफ्तार

चंदवा. मेन रोड स्थित गैराज लेन से बादुर बगीचा जानेवाले पथ के समीप बुधवार दोपहर कैश ऑन माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मैनेजर सुजीत कुमार से बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट का प्रयास किया. हालांकि सह कर्मियों व स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से लुटेरे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए. उन्होंने एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. उसकी पहचान ओमप्रकाश पासवान (चौरा, पलामू) के रूप में हुई. मैनेजर सुजीत कुमार के आवेदन पर चंदवा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ओमप्रकाश पासवान को जेल भेज दिया.

क्या है मामलाजानकारी के अनुसार कैश ऑन माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मैनेजर सुजीत कुमार बुधवार दोपहर कंपनी कार्यालय से 1,16,000 रुपये बैंक में जमा करने बाइक से जा रहे थे. बादुर बगीचा मार्ग पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने उन्हें रोका. डरा-धमका कर नकद, मोबाइल व बाइक छिन लिया. जैसे ही अपराधी यहां से भागने का प्रयास करने लगे. अन्य सहकर्मियों व स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को बाइक से गिरा दिया. इसके बाद उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इधर, दूसरे अपराधी की धर-पकड़ को लेकर पुलिस अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version