जिप अध्यक्ष व सदस्य ने किया पथ का निरीक्षण
जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी व जिप सदस्य सरोज देवी ने गुरुवार को प्रखंंड के कामता-सेरक पथ मरम्मति कार्य का निरीक्षण किया.
चंदवा. जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी व जिप सदस्य सरोज देवी ने गुरुवार को प्रखंंड के कामता-सेरक पथ मरम्मति कार्य का निरीक्षण किया. उनके साथ कामता पंचायत समिति सदस्य अयूब खान, मुखिया नरेश भगत भी मौजूद थे. ज्ञात हो कि ग्रामीण कार्य विकास विभाग से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करीब 12.5 किमी पथ मरम्मत का काम होना है. 27 जनवरी 2024 को इसका शिलान्यास हुआ था. पंसस समेत अन्य ने आरोप लगाया कि पथ मरम्मत कार्य में छर्री, मशाला व अन्य निर्माण सामग्री की मात्रा काफी कम है. पानी का छिड़काव भी काफी कम किया जा रहा है. निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ, तो दो-चार माह में सड़क उखड़ने लगेगी. निरीक्षण के बाद जिप अध्यक्ष ने कहा कि निर्माण कार्य संबंधित जानकारी विभाग के लोगों को दी जायेगी. गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है